प्रयागराज, अप्रैल 29 -- महाकुम्भ के दौरान बनी सड़कों के सत्यापन के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने तो जांच बैठाई ही है, इसके उखड़ने और धंसने के मामलों में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने भी जांच बैठा दी है। इस जांच में सड़क उखड़ने की तो जांच होगी ही साथ ही मरम्मत के दौरान कैसे काम किया जा रहा है, इसकी भी पूरी जांच होगी। महाकुम्भ के बाद सड़कों के धंसने के मामले खूब आए। कहीं पूरी की पूरी सड़क उखड़ गई, कहीं सड़क बैठ गई। पिछले दिनों मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ऐसी 103 परियोजनाओं की जांच का निर्देश दिया था। जो सड़कें अधिक खराब हुई हैं, डीएम ने इस पर जांच कराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सभी जगह एडीएम स्तर के अफसर भी जांच क...