प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। संगम स्नान को पहुंच रहे युवा श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने के बाद महाकुम्भ की निशानी के तौर पर अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। अपने कलाई, बांह, गर्दन आदि पर महाकाल, हर-हर महादेव, भगवान शंकर-पार्वती, ऊॅँ नम: शिवाय, नाग आदि का टैटू बनवा रहे हैं। शहर के मेडिकल चौराहे से संगम की तरफ जाने वाली सड़क किनारे कुछ ऐसा ही नजारा रोज रहता है। शुक्रवार को सड़क की पटरी पर बैठा कलाकार झल्लू स्नानार्थियों के हाथ पर टैटू बना रहा था। झल्लू महाकुम्भ की शुरुआत से ही यहां टैटू बनाने का कार्य कर रहे हैं। बताया कि एक अक्षर का 20 रुपये लेते हैं। वहीं कलर में लिखवाने पर 50 रुपये कीमत है। झल्लू के पास टैटू के विभिन्न डिजाइन हैं। इसमें अलग-अलग तरह की आकृतियां हैं। झल्लू ने बताया कि 10 से 15 मिनट में एक टैटू बन जाता है...