कौशाम्बी, फरवरी 19 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दारानगर निवासी पत्रकार स्व. अमरेश मिश्रा के नाम पर बनाई गई ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिए नि: शुल्क बस सेवा शुरू की थी। यह बस विभिन्न गांवों से रोजाना बुजुर्ग व असहाय श्रद्धालुओं को संगम स्नान कराने प्रयागराज लाती और ले जाती थी। बुधवार को 28वें दिन बस सेवा का समापन किया गया। आखिरी दिन दारानगर गांव से कड़ा क्षेत्र के 60 श्रद्धालुओं को प्रयागराज रवाना किया गया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता सोमेश्वर त्रिपाठी, नगर पालिका मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी, किसान नेता बलबीर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, गिरीश मिश्रा, विपुल मिश्रा, नीलकमल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...