प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज के माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक बहुत ही बढ़िया सुविधा शुरू की है। अब टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने का झंझट कम हो जाएगा। महाकुम्भ की तरह ही रेलवे ने यहां एक नई डिजिटल व्यवस्था लागू की है। इसके तहत प्रयागराज जंक्शन पर तैनात रेलवे कर्मचारी एक खास तरह की जैकेट पहने नजर आएंगे। इस जैकेट की खासियत यह है कि इस पर एक क्यूआर कोड बना हुआ है। यात्री जैसे ही अपने मोबाइल के गूगल लेंस से इस कोड को स्कैन करेंगे, उनके फोन में यूटीएस ऐप खुल जाएगा और वे वहीं खड़े-खड़े अपना टिकट बुक कर सकेंगे। यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर अधिवक्ता के परिवार को दी धमकी अब जैकेट स्कैन कर मिलेगा ट्रेन का टिकट बुधवार से रिजर्वेशन सेंटर और टिकट काउंटरों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह जैकेट पहनना जरूरी कर द...