प्रयागराज, नवम्बर 1 -- महाकुम्भ में जिस तरह शहर की सफाई थी, वैसी अब नहीं है। शहर की सफाई का स्तर गिरा है। शहर की सफाई सुधारनी होगी। प्रदेश सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शनिवार को माघ मेला की तैयारी की समीक्षा बैठक में शहर की सफाई पर असंतोष जताया। मंत्री ने शहीद आजाद हाउस में शहर की सफाई को लेकर अपना अनुभव नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा करने के बाद कहा कि जिस प्रकार महाकुम्भ के दौरान स्वच्छता कार्यों की सराहना पूरी दुनिया ने की, उसी तरह की उत्कृष्ट तैयारियां माघ मेला में भी सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में मंत्री ने महाकुम्भ में भीड़ के मद्देनजर शहर में रोके गए विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं होने पर भी अधिकारियों से पूछताछ की। विश्वविद्यालय के पास एक मार्ग पर महाकुम्भ के पहले बिखरी ईंट का हवाला देते हुए कहा कि अब ...