प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेले में इस बार श्रद्धालुओं को बिजली कटौती की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। महाकुम्भ की तर्ज पर माघ मेले में भ हाईटेक बिजली व्यवस्था तैयार की गई है। तीन जनवरी से शुरू हो रहे 44 दिवसीय माघ मेले में पहली बार 'स्कैन टू फिक्स' तकनीक लागू की जा रही है, जिससे फाल्ट की स्थिति में तुरंत समाधान संभव होगा। करीब 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मेले के लिए लगभग 350 किलोमीटर एलटी लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें से अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। मेले के दौरान करीब 7.5 लाख अस्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। कल्पवासियों के शिविरों, अखाड़ों, घाटों, मार्गों और प्रशासनिक शिविरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हर बिजली पोल और कनेक्शन पर क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसे स्कैन करते ही तकनीकी जानकारी ...