प्रयागराज, नवम्बर 5 -- महाकुम्भ के बाद अब माघ मेले की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। अनुमान है कि इस बार सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगमनगरी में आएंगे, जिनमें से करीब 0.3 प्रतिशत यानी दो लाख से अधिक लोग हवाई मार्ग से प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन पर सुरक्षित व व्यवस्थित संचालन की बड़ी जिम्मेदारी होगी। प्रयागराज एयरपोर्ट के नए निदेशक राजेश चावला ने बताया कि अचानक बढ़ने वाली भीड़ के बावजूद संचालन में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। एयरपोर्ट का विस्तार हो चुका है और अब बड़ी संख्या में विमानों का संचालन संभव है। चावला ने कहा कि माघ मेले के लिए विशेष बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट अब देश के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सूची...