भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। महाकुम्भ की ड्यूटी में पुलिसकर्मी लापरवाही कदापि न बरतें। चिन्हित स्थलों पर जवानों की तैनाती संग पैनी नजर बनी रहे। प्रयागराज जाने वाले स्नानार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। यह निर्देश गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग, औराई-मिर्जापुर मार्ग एवं माधोसिंह रेलवे स्टेशन के पास निरीक्षण कर एसपी अभिमन्यु मांगलिक पुलिस कर्मियों को दिए। माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए जवानों से पूछताछ किए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चयनित स्थलों पर निरीक्षण करते हुए भ्रमण किए। इस दौरान कहे कि ड्यूटी में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। चिन्हित स्थलों पर तैनाती बनी रहे। होल्डिंग एरिया में रुके श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मुहैया कराया जाए। वहीं, कई स्थलों पर भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ...