प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 की गौरवशाली यात्रा और रेलवे की ऐतिहासिक भूमिका को सहेजने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने एक विशेष कॉफी टेबल बुक तैयार की है। यह किताब न केवल धार्मिक और सामाजिक रंगों से महाकुम्भ की झांकी प्रस्तुत करती है, बल्कि इस महायोजना में रेलवे की भागीदारी, नवाचार और व्यवस्थाओं का सजीव चित्रण भी करती है। एनसीआर की ओर से तैयार की गई यह बुक लगभग अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। रेलवे ने महाकुम्भ के दौरान व्यापक व्यवस्थाएं की थीं। 45 दिनों की अवधि में 17 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन हुआ, जिनसे 4.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को कॉफी टेबल बुक में विशेष स्थान दिया गया है। कॉफी टेबल बुक में महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों की भव्य झ...