प्रयागराज, जनवरी 29 -- विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने महाकुम्भ में बुधवार की रात हुई घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही व्यवस्थाओं में यदि कोई न्यूनता रही हो तो उसे भी ठीक करने की स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा भी करते हैं। यह समय किसी प्रकार के राजनीतिक दोषारोपण का नहीं अपितु, घायलों के उचित इलाज, मृतकों के परिजनों को संभाले रखने तथा स्थितियों को नियंत्रित रखने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...