प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला के झूंसी कोतवाली में तैनात एक दरोगा की बुधवार की सुबह बीमारी से मौत हो गई। बताया गया कि दरोगा 45 वर्षीय अंजनी कुमार राय के पेट में दर्द था। दावा लेने के बाद आराम हुआ लेकिन बुधवार दोपहर फिर उनकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। गाजीपुर के गहमर बसुका गांव निवासी अंजनी कुमार राय पुत्र कृष्णानंद राय उपनिरीक्षक थे। उनकी बहराइच में तैनाती थी। इन दिनों वह महाकुम्भ नगर के अस्थायी थाना झूंसी कोतवाली में तैनात थे। सिपाही तेज नारायण गुप्ता की लिखित शिकायत पर झूंसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...