प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन ने अब माघ मेले का भी आकर्षण बढ़ा दिया है। शायद यही कारण है कि पहली बार माघ मेले के लिए ढाई हजार से अधिक संस्थाओं ने आवेदन किया है। सभी को उम्मीद है कि अब यहां मिनी कुम्भ जैसी व्यवस्थाएं भी मिलेंगी और श्रद्धालुओं का आगमन भी बढ़ेगा। किसी भी माघ मेले में व्यवस्थाओं को पिछले माघ मेले के आधार पर तैयार किया जाता है। माघ मेला 2024 में यहां पर 4400 संस्थाएं आई थीं। 2025 में महाकुम्भ था। महाकुम्भ की संस्थाएं अलग होती हैं। इस बार माघ मेले के लिए पिछले माघ मेले को आधार माना गया और 10 फीसदी से अधिक संस्थाओं के आगमन की बात का विचार करके 4950 संस्थाओं को जमीन देने की व्यवस्था की गई। यही कारण है कि मेले के लिए 800 हेक्टेयर मीन तैयार की गई, लेकिन आवेदन शुरू हुआ तो यहां पत्रों की भरम...