लखनऊ, फरवरी 17 -- -प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने दिखाया भारत का पोटेंशियल : मुख्यमंत्री -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 'युवा उद्यमियों से संवाद' -भारत की आस्था को दुनिया के सामने भी दिखाकर अपनी ताकत का अहसास भी करा रहे श्रद्धालु -अब तक 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नान -एक वर्ष में राम मंदिर में आया 700 करोड़ का चढ़ावा -2016-17 में यूपी में जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब अयोध्या में आते थे महज 2.35 लाख श्रद्धालु -2024 में यह संख्या बढ़कर हुई लगभग 14-15 करोड़ से अधिक -बोले मुख्यमंत्री- काशीवासी कह रहे, जितनी भीड़ डेढ़ महीने में आई, उतनी कभी नहीं आई -प्रयागराज में निवेश करने वाले निवेशक ने 21 दिन में 14 करोड़ मूलधन और इतना ही लाभ भी कमाया -आस्था को सम्मान देने के साथ इसका इकॉनमिक ऑस्पेक्ट भी महत्वपूर्णः मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाद...