मिर्जापुर, फरवरी 9 -- विंध्याचल (मिर्जापुर) l प्रयागराज महाकुम्भ में माघ माह के शुक्ल पक्ष के एकादशी (शनिवार ) को संगम के जल में पवित्र स्नान का पलट प्रवाह रविवार को जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में दिखा l लगभग दस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया l भक्तों के सैलाब के आगे विंध्यधाम की सड़कें और गलियां तंग लग रहीं थीं l न्यू, पुरानी, जयपुरिया ही नहीं कोतवाली गली भक्तों से पटी रहीं l तिल रखने की भी जगह नहीं थी l बावजूद इसके हर भक्त के दिल में मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने की लालसा हिलोरें मार रहीं थी l अपने इसी मनोरथ को पुरा करने के लिए हाथ में नारियल, चुनरी, मां को पसंद गुड़हल का लाल पुष्प लिए मातारानी जयकारा लगाते हुए मां के दरबार की ओर जाने वाली लाइन में खड़े हो गए l लंबे इंतजार के बाद गर्भगृह पहुंच मां के दिव्य स्वरूप ...