कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में अब बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। चार होल्डिंग एरिया व पांच ट्रैफिक डायवर्जन स्थल को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता ने 24 घंटा बिजली आपूर्ति के लिए पत्र भेजा है। महाकुम्भ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिले में चार होल्डिंग एरिया और पांच ट्रैफिक डायवर्जन स्थल बनाए गए हैं। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव होते ही होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोक लिया जाता है। इसके अलावा डायवर्जन स्थल से वाहनों को दूसरे रूट पर भेज दिया जाता है। यहां भी वाहन रोक कर वापस होल्डिंग एरिया भेजा जाता है। होल्डिंग एरिया व डायवर्जन स्थल पर बड़...