प्रयागराज, जनवरी 29 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। मौनी अमावस्या पर देश की चारों दिशाओं से महाकुम्भ में पधारे शंकराचार्यों ने त्रिवेणी में अमृत स्नान किया। उन्होंने गंगा म‌इया से सभी के कल्याण की कामना की है। गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती सुबह 11 बजे अपने निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती, आचार्य विवेक मिश्र, ऋषिकेश ब्रह्मचारी, प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी, डॉ राजेश ब्रह्मचारी के साथ गंगा तट पहुंचे और गंगा को प्रणाम कर स्नान किया। वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती तथा शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती सरस्वती मंगलवार रात 12 बजे अपने शिविरों से निकल कर झूंसी सेक्टर 22 स्थित भारतीयम ज्योतिषपीठ पहुंच गए थे। रात्रि विश्र...