वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को हाईवे और शहर का भ्रमण किया। कहा कि हाईवे किनारे और शहर में सड़क किनारे कतई वाहनों की पार्किंग न हो। काशी में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था विशेष प्रबंध हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जनपदों से समन्वय स्थापित कर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार डायवर्जन प्लान लागू करें। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती हो। भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी निरंतर की जाए। पुलिस आयुक्त ने रामनगर, सूजाबाद, टेंगरा मोड़, लंका, सुन्दरपुर, मंडुवाडीह आदि स्थानों का भ्रमण किया। भीड़ नियंत्रण के लिए रोके गए वाहन भीड़ नियंत्रण के लिए शहर के बाहरी मार्गों पर बैरिक...