भदोही, फरवरी 17 -- औराई/गोपीगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रमुख स्नानों के सम्पन्न होने के बाद भी महाकुम्भ का क्रेज लोगों में कम नहीं हो रहा है। रविवार को एक बार फिर अवकाश के कारण आस्था का सैलाब सड़कों तथा रेल गाड़ियों में उमड़ा नजर आया। ऐसे में अफसरों ने हाइवे पर चक्रमण किया। उधर, भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर औराई से लेकर शास्त्री पुल तक जाम की नौबत रही। ऐसे में पुलिस ने चौराहे पर चार पहिया वाहन चालकों को कुछ देर रोक दिया था। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 संगम नगरी को जोड़ता है। कालीन नगरी केसाथ ही वाराणसी, मिर्जापुर समेत पूर्वांचल के जनपदों से बड़ी तादाद में लोग आवागमन कर रहे हैं। साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से भी आस्था का कुंभ आ रहा है। रविवार को एक बार फिर वाहनों की संख्या अधिक होने पर एसपी अभिमन्यु मांगलिक जवानों संग जीटी रोड पर उतरे। राहत...