वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी। मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजघाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया। 137 सीईटीएफ और 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के साथ मिलकर सदस्यों ने श्रद्धालुओं को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति सजग किया। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि और गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट के नेतृत्व में सुबह से ध्वनि विस्तारक यंत्र से श्रद्धालुओं से तट पर गंदगी न करने की अपील की गई। गंगा में की गई बैरिकेडिंग पार ने करने के लिए भी आगाह किया गया। महाकुम्भ में भगदड़ में मृतकों के मोक्ष की कामना संग सदस्यों ने मां गंगा की आरती और दीपदान भी किया। इस दौरान जय विश्वकर्मा, भीम सिंह, विशाल अग्रहरि आदि सहित गंगा टास्क फोर्स के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...