वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार शाम शहर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा प्राथमिकता पर रखें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में हो रहे आवागमन के दृष्टिगत महाशिवरात्रि पर्व तक सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान रहेगा। अधिक भीड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। यातायात के दृष्टिगत प्रेशर प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ इच्छुक समाज संगठनों का भी सहयोग लेने, गाड़ियों को सड़कों पर पार्किंग न होने देने, सड़कों पर अतिक्रमण न होने के संदर्भ में निर्देशित किया। मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, ...