भदोही, जनवरी 31 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुकने वाले स्नानार्थियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए। कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल उसे पूछताछ की जाए। होल्डिंग एरिया में रुकने वालों को पेयजल, शौचालय, चान-नाश्ता आदि का बेहतर इंतजाम बना रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए। यह निर्देश गुरुवार को लालानगर स्थित टोल प्लाजा पर निरीक्षण को पहुंचे एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार एवं एएसपी डा. तेजवीर सिंह संयुक्त रूप से दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाकुम्भ में भीड़ को देखते हुए एक दिन पूर्व प्रयागराज जाने वाले बस समेत अन्य वाहनों को रोक दिया गया था। निर्धारित स्थल बाबूसराय, महराजगंज, औराई, लालानगर, अमवा, गोपीगंज, जंगीगंज, क...