वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ में रेलवे के एम-यूटीएस (मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) जनरल टिकट लेने का बेहतर माध्यम बना। 24 जनवरी से 28 फरवरी तक कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर तैनात रेलवे के वाणिज्य विभाग के 28 कर्मचारियों को विशेष मशीन दी गईं। जिससे टिकट दिए गए। एम-यूटीएस से 27 फरवरी को अधिकतम 10.24665 लाख रुपये और 30 जनवरी को न्यूनतम 18035 रुपये की आय हुई। दरअसल, प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान कैंट स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्रियों के सापेक्ष जनरल टिकट काउंटरों और एटीवीएम की संख्या को देखते हुए वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को एम-यूटीएस मशीनें दी गईं। इससे यात्रियों को गेट पर ही टिकट मिल गए। आंकड़ों पर गौर करें तो एम-यूटीएस व्यवस्था लागू होने के बाद 24 जनवर...