भदोही, जनवरी 31 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर परिजनों से बिछड़ कर भटक रही एक महिला गुरुवार को पहुंच गई। जीआरपी ने पूछताछ के बाद आर्थिक मदद करते हुए उसे ट्रेन पर बैठा दी। महाकुम्भ में अपनों से पिछड़ी महिला ने आप बीती पीड़ा जीआरपी को बताई तो उसकी मदद की गई। बताया जाता है कि मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली अनंराजी देवी अपने परिजनों के साथ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज स्नान करने गई थी। आमवस्या पर देर रात हुई भगदड़ के बीच महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। किसी प्रकार वह ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। प्लेटफार्म पर बैठकर महिला को रोते देख जीआरपी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह हमराहियो के साथ पहुंच गए। उसकी आपबीती सुनने के बाद महिला का कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए वाराणसी की ट्रेन पर बैठा दिए। रे...