वाराणसी, फरवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से काशी में उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर दूसरे जिले के चार पहिया वाहनों, बसों को शहर में प्रवेश पर रोक अब 12 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह प्रतिबंध और डायवर्जन दोबारा बढ़ाया गया है। पूर्व में 24 जनवरी से 5 फरवरी की रात तक रोक थी, फिर इसे 9 फरवरी की रात तक बढ़ाया गया। अब 12 फरवरी तक कर दिया गया है। एडीसीपी राजेश पांडेय ने बताया कि महाकुम्भ से लौटने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। साथ ही माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थी उमड़ेंगे। इस दिन रविदास जयंती को लेकर भी भीड़ रहेगी। लिहाजा यह प्रतिबंध जारी रहेगा। बताया कि पूर्व की तरह चार पहिया वाहन रूटवार शहर के बाहर रोके जाएंगे और पास के पार्किंग स्थल पर खड़े कराये जाएंगे। पूर्व की तरह ये रहेगी व्यवस्था बसों के लिए शहर के बाहर पार्किंग तय है। आजमगढ...