वाराणसी, फरवरी 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के पलट प्रवाह से काशी में उमड़ रही भीड़ को देखते दूसरे जिले के चार पहिया वाहनों, बसों को शहर में प्रवेश पर 9 फरवरी तक रोक बढ़ा दी गई है। पहले यह प्रतिबंध 5 फरवरी की रात तक ही था। यह जानकारी एडीसीपी राजेश पांडेय ने दी है। बात दें कि बसों के लिए शहर के बाहर पार्किंग तय है। आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज तथा निजी बसें हरहुआ बस पार्किंग, रिंग रोड की बाईं ओर रामेश्वर लॉन के सामने, कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में पार्क कराई जा रही हैं। यहां से सिटी बसों से छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक श्रद्धालुओं को लाया जा रहा है। सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज और निजी बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क कराई जा रही हैं। वहीं, दूसरे जिले के वाहनों के लिए रूटवार बैर...