वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े जनसमागम के भागीदार बाबा विश्वनाथ की एक झलक के लिए बड़ी संख्या में काशी पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) करीब आने के साथ आस्थावनों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट के आसपास तिल भर जगह नहीं थी। लोगबाग 12 घंटे तक इंतजार के बाद गर्भगृह तक पहुंच पाए। वहां भी बाबा की झलकभर मिल पाई। भीड़ के दबाव के कारण सुरक्षाकर्मियों और सेवादारों ने उन्हें पलभर ठहरने नहीं दिया। भीड़ का आलम यह कि 24 घंटे कतार लगी है। तय समय पर बाबा का गर्भगृह भले बंद कर दिया जाए पर कतार नहीं टूट रही। जितने लोग दर्शन कर निकल रहे उससे कहीं अधिक फिर कतारबद्ध हो जा रह हैं। गंगा स्नान के बाद जो श्रद्धालु तड़के 4 बजे बाबा दर्शन के लिए कतार...