वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को खासे श्रद्धालु काशी से प्रयागराज गए। उधर पटना, गया, सासाराम, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें भी फुल रहीं। भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ियां चलाई गईं। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) देवेन्द्र कुमार ने कैंट और काशी स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अब किए गए यात्री सुविधा, ट्रेनों के परिचालन, होल्डिंग एरिया समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के डीआरएम एसएम शर्मा ने पीसीओएम को व्यवस्था की जानकारी दी। इस दौरान एडीआरएम लालजी चौधरी, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, आरपीएफ के सीनियर डीएससी देवांश शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर अर्पि...