वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब इससे यात्री सिर्फ बाहर (निकासी) आ सकेंगे। वहीं, नए एफओबी से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे, लखनऊ) लालजी चौधरी के नेतृत्व में रविवार दोपहर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने प्रयागराज महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होने वाली तीर्थयात्रियों की भीड़ को लेकर हर बिंदु पर व्यवस्था परखी। एडीआरएम ने बताया कि व्यवस्था और बेहतर करने के लिए सोमवार से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) लागू कर दिया जाएगा। कैंट से 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं कैंट स्टेशन पर ती...