वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज से लौटने वाले तीर्थयात्रियों का दबाव लगातार बना हुआ है। इसका असर ट्रेनों और बसों पर भी है। खासकर प्रयागराज, अयोध्या और बिहार जाने वाली रेगुलर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें 'पैक्ड हैं तो कुम्भ स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं है। ट्रेनों से प्लेटफार्मों पर उतरना चुनौती भरा है। बाहर खड़ी भीड़ यात्रियों के उतरने से पहले ही दरवाजे 'जाम कर दे रही है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मंगलवार को कैंट स्टेशन से उत्तर रेलवे ने प्रयागराज, अयोध्या धाम, पटना समेत अन्य जगहों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं। हालांकि लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहने, कामायनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के परिवर्तित मार्गों से चलने से इन रूटों पर यात्रियों को दिक्कत हुई। कई यात्रियों...