भदोही, फरवरी 23 -- भदोही, संवाददाता। महाकुम्भ का क्रेज आमजन मानस में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण एक बार फिर शनिवार को जिले के मार्गों पर वाहनों का दबाव देखा गया। ऐसे में भीषण जाम न लगे और दुश्वारियां भी न हों इसे लेकर अफसरों ने पसीना बहाया। एसपी की अगुवाई में हाइवे पर चक्रमण जवानों ने किया। बता दें कि पड़ोसी जिले प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन इस साल चल रहा है। जनवरी माह से ही स्नानार्थियों का जत्था जीटी रोड के साथ ही अन्य मार्गों से आ एवं जा रहा है। इसके कारण गत दिनों जीटी रोड पर जाम लग गया था। शनिवार को बड़ी तादाद में लोग संगम नगरी की ओर रवाना हुए। उसका कारण रविवार को अवकाश का होना माना जा रहा है। एसपी ने बताया कि ऊंज से लेकर बाबूसराय तक जवानों को सतर्क कर दिया गया है। इसके अलावा भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर भी जवानों को मुस्तैद...