समस्तीपुर, फरवरी 1 -- सिंघिया। सिंघिया प्रखंड की डीहा पंचायत के सोनसा गांव निवासी छेदी पंडित की 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी प्रयागराज में कुंभ में हुए भगदड़ के बाद से लापता है। 40 घंटा बीतने के बाद भी कोई अता पता नहीं चलने से परिजन काफी चिंतित हैं। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पंद्रह लोगों के साथ मीना देवी 27 जनवरी को मोनी अमावस्या के दिन कुंभ में स्नान करने के लिए घर से निकली थी। वहीं मोरवा से एक महिला और एक पुरुष लापता है। जिले से तीन लोगों का कोई पता नहीं चल रहा है। 29 जनवरी की देर रात वह स्नान कर बाहर निकली। लेकिन उसके शरीर में बालू लग गया। जिसे धोने के लिए पुन: नदी में गई। उसी दौरान भगदड़ मच गया। जिससे टोली में शामिल सभी लोग तितर बितर हो गये। काफी देर के बाद एक एक कर सभी चौदह लोग गंतव्य स्थान पहुंच गए, परन्तु मीना देवी नहीं पहुंची। ज...