वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के चारपहिया वाहन पार्किंग में तीसरा और मालगोदाम रोड पर पार्सल घर के पास चौथा होल्डिंग एरिया शुक्रवार को तैयार हो गया है। पार्किंग के 3200 वर्ग मीटर में बने होल्डिंग एरिया में 6400 यात्री ठहर सकेंगे। इनमें बिहार जाने वाले यात्रियों को ठहराया जाएगा। वहीं पार्सल घर के पास 800 वर्ग मीटर में अयोध्या जाने वाले 1600 यात्री रुक सकेंगे। दरअसल, अब तक कैंट स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं लेकिन माघी पूर्णिमा के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने पर इनमें जगह कम पड़ रही है। वहीं प्लेटफॉर्मों पर अनावश्यक भीड़ भी बढ़ जा रही है। इसको देखते हुए उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) ने नए होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया। इसी क्रम में पांचवां होल्डिंग एरिया भी बनाने की तैयारी चल र...