वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नई दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद कैंट स्टेशन के प्लेटफार्मों पर भीड़ कम करने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती कर दी गई है। बिना टिकट लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उधर, सर्कुलेटिंग एरिया को होल्डिंग एरिया बनाने से यह स्थान 'नो व्हीकल जोन बन गया है। दरअसल, नई दिल्ली स्टेशन की घटना के बाद स्थानीय रेल प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है। प्लेटफार्मों पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसके विशेष प्रबंध किए गए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया, तीनों यात्री हालों के गेट और प्लेटफार्मों पर चेकिंग स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि बेटिकट यात्री प्लेटफार्म पर न आने पाएं। इससे यात्री आश्रय स्थित जनरल टिकट काउंटरों पर दबाव बढ़ गया है। वहीं, तीनों यात्री हालों में लगे एटीवीएम पर टिकट लेने...