वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के तीर्थयात्रियों के दबाव से कज्जाकपुरा आरओबी निर्माण भी प्रभावित हुआ है। समय से रॉ-मैटेरियल नहीं मिलने से काम की रफ्तार धीमी हुई है। इस आरओबी में अब रेलवे के हिस्से का काम बचा है। फिलहाल इस भाग में फाउंडेशन बनाकर दो पिलर ढालने का काम चल रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद बो-स्टिंग गर्डर रखा जाएगा। 1.356 किमी (1356 मीटर) लम्बे टू-लेन कज्जाकपुरा आरओबी के बनने से यहां जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसमें कुल 55 पिलर बनने हैं। जीटी रोड से सारनाथ, रिंग रोड, मार्कंडेय महादेव धाम, गाजीपुर आदि का मार्ग सुगम हो जाएगा। कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण सितम्बर 2019 में शुरू हुआ था। जून 2022 में इसे पूरा करने का लक्ष्य था। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अफसरों की मानें तो बिजली क...