वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे शुक्रवार को 15 कुम्भ स्पेशल गाड़ियां चलाएगा। एनईआर (वाराणसी मंडल) के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर से गाड़ी संख्या-05150 शाम 7.30 बजे, गाड़ी संख्या-05004 रात 9.30 बजे और गाड़ी संख्या-05152 रात 11.45 बजे झूंसी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह झूंसी से गाड़ी संख्या-05003 सुबह 7.45 बजे, गाड़ी संख्या-05149 सुबह 11.15 बजे और गाड़ी संख्या-05151 गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी। प्रयागराज रामबाग से मालदा टाउन के लिए गाड़ी संख्या-03410 शाम 7.15 बजे चलेगी। बनारस से गाड़ी संख्या-05109 सुबह 8 बजे झूंसी के लिए, गाड़ी संख्या- 05105 दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज रामबाग के लिए, गाड़ी संख्या-01662 दोपहर 2.45 बजे रानी कमलापति के लिए, गाड़ी संख्या-06008 शाम 6.05 बजे तिरुवनंतपुर...