वाराणसी, फरवरी 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ में आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) ने अब तक 1700 कुम्भ स्पेशल ट्रेनें (अप और डाउन) चलाई हैं। माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर रुटीन स्पेशल ट्रेनों के साथ ही भीड़ बढ़ने पर ऑन डिमांड गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। यह जानकारी एनई रेलवे (वाराणसी मंडल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दी। वह सोमवार शाम लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से लगातार विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्नान पर्वों पर इनकी संख्या बढ़ जाती है। बनारस, वाराणसी सिटी, प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों से अब तक करीब 34 लाख तीर्थयात्रियों ने सफर किया। सिर्फ सोमवार को इन स्टेशनों से लगभग एक लाख श्रद्धाल...