वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भस्म रमैया की काशी में इन दिनों आस्था हिलोर मार रही है। इसका ज्वार मंगलवार को चरम पर तब दिखा जब शिवगण भस्म रमाए सड़क पर निकले। अवसर था रमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़े की पेशवाई का। बेनियाबाग से पूरे आन-बान-शान और ठाठ के साथ निकली यह यात्रा। दशाश्वमेध घाट तक गई। भस्म रमाए, रुद्राक्ष धारण कर धर्म पताक बुलंद किये ये विशिष्ट शिवभक्तों को देख सभी नतमस्तक हो रहे थे। डमरू के निनाद से वातावरण गुंजायमान रहा। परंपरा रही है कि बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-आराधना के बिना महाकुंभ का शाही स्नान शैव संप्रदाय के नागा साधुओं के लिए अधूरा रहता है। महाशिवरात्रि का अमृत स्नान नागा संन्यासी काशी में करेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ को जल अर्पण कर वे लौट जाएंगे। इसी कड़ी में प्रयागराज से यहां पहुंचे आवाहन अखाड़े के नागा ...