वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। माघी पूर्णिमा स्नान के दूसरे दिन गुरुवार को कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी रहीं। उत्तर रेलवे ने पटना और औड़िहार के लिए कैंट स्टेशन से स्पेशल ट्रेन भी चलाई। कमोबेश यही हाल अयोध्या धाम जाने वालों का भी रहा। यहां भी एक विशेष गाड़ी भेजी गई। बिहार की ओर जाने वाली पवन, स्वतंत्रता सेनानी, काशी, सारनाथ, पंजाब मेल, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर, कोटा-पटना, श्रमजीवी, पुणे-दरभंगा, बुद्धपूर्णिम, मुम्बई एलटीटी-गोरखपुर, गोंदिया-बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों में यही स्थिति रही। भीड़ का आलम यह रहा कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में श्रद्धालु सवार हो गए। उधर, अयोध्या जाने के लिए साबरमती, वाराणसी-बरेली, कोलकात...