वाराणसी, फरवरी 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे और परिवहन निगम वसंत पंचमी के बाद माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियों में जुट गया हैं। माघी पूर्णिमा के मद्देनजर आगामी दिनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस, रानी कमलापति (भोपाल) समेत अन्य जगहों के लिए कुम्भ स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। हालांकि प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटने से कुम्भ स्पेशल गाड़ियों और रोडवेज बसों की संख्या भी कम कर दी गई है। लेकिन अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर एक बार फिर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री संगम तट की ओर रवाना होंगे। इन दिनों कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की संख्या भले कम हो गई हो लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ववत है। अधिकारियों के मुताबिक जीआरपी, आरपीएफ, आरपीएसएफ, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अपने ड्यूटी प्वाइ...