नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ 2025 पूरे उफान पर है और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान हो रहा है। हालांकि, इस दौरान भगदड़ की बात भी सामने आई है और श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रही है। ऐसे में अगर आप प्रयागराज नहीं आ सकते या नहीं आ रहे हैं तो आपको घर बैठे संगम के जल से स्नान करने का मौका मिल रहा है। आप आसानी से त्रिवेणी संगम का जल अपने घर में मंगवा सकते हैं। सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 के छह अमृत स्नानों में से तीन अभी बाकी हैं और 45 दिवसीय यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान भारत के सबसे लोकप्रिय धार्मिक प्लेटफॉर्म्स में से एक Sri Mandir की ओर से खास सेवा शुरू की गई है, जिसके जरिए श्रद्धालु संगम के जल की होम-डिलिवरी ले सकते हैं। खुद शंकराचार्य ने कहा है कि संगम के जल को अपने नहाने के पानी...