पलामू, फरवरी 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कुछ दिनों की शांति के बाद महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए फिर से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा है। इससे प्रयागराज की तरफ जानेवाली महाकुंभ स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों में चढ़ने के लिए जमकर मारामारी मच रही है। शुक्रवार दोपहर पलामू से होकर गुजरने वाली टीटलगढ़-टुंडला कुंभ स्पेशल से सैकड़ों श्रद्धालु डालटनगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में लगे महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद कुछ दिनों के लिए श्रद्धालुओं ने स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते हुए अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर भी जिले से अपेक्षाकृत कम श्रद्धालु ही प्रयागराज रवाना हुए थे। किंतु प्रमुख अमृत स्नान माघ पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए अभी से श्रद्धालु प्रयागराज रवाना होने लगे हैं। गुरु...