अररिया, फरवरी 16 -- करीब छह घंटे लेट से खुली ट्रेन, 6.45 की जगह देर रात एक बजे आई ट्रेन स्टेशन पर जहां-तहां यात्रियों ने बिताई समय, ट्रेन में भारी भीड़ से हुई परेशानी फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर रात जोगबनी से टूंडला तक जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की स्थिति भी कमोबेश सीमांचल एवं अन्य ट्रेनों की तरह ही देखी गई । इस ट्रेन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी और जगह के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । यहां तक की बड़ी संख्या में जनरल बोगी के यात्रियों ने स्लीपर पर भी कब्जा जमा लिया। बताया जाता है बोगियों की स्थिति ऐसी है जहां ना तो कोई शौचालय के लिए अपने सीट से बाहर निकल पाते हैं और न ही चाय नाश्ता वगैरह कभी प्रयोग कर पा रहे हैं । इस ट्रेन को पकड़ने के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे से ही फारबिसगंज जोगबनी सहित अन्य स्टेशनों पर ...