रांची, जनवरी 28 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने दक्षिण-पूर्व रेलवे से रांची और टाटानगर से अतिरिक्त महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मांग की है। चैंबर ने कहा है कि प्रयागराज और वाराणसी जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। चैंबर भवन में मंगलवार को हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि ट्रेनों में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है। सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि एक तरफ ट्रेनों में सीट नहीं हैं, दूसरी तरफ फ्लाइट के किराये में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसका भुगतान करना सामान्य लोगों के लिए आसान नहीं है। डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें जरूर चलाई गईं थीं, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आ...