किशनगंज, फरवरी 24 -- पोठिया, निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के तहत महाकुंभ स्नान के लिए अंतिम चरण में भी श्रद्धालुओ का जाना जारी है। बीते दो दिनों में बारोघरिया,डुबानोची,छ्तरगाछ,इंद्रपुर,गोरुखाल, तैयाबपुर ,दामलबाड़ी,रायपुर,पोठिया बाजार से अलग अलग दर्जनों श्रद्धालु का जत्था कुंभ के लिए रवाना हो रहा है। महाकुंभ स्नान शुरू होते ही प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं। रविवार को महाकुंभ स्नान के लिए एक दर्जन श्रद्धालु महा कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था रविवार शाम ट्रेन से रवाना हुआ। जत्था प्रयागराज के संगम में स्नान करेगा। इसके अलावा काशी विश्वनाथ, विंध्याचल, अष्टभुजा पर्वत, त्रिकूट, और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा। यह जत्था 28 फरवरी को लौटेगी। इस जत्था में महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं।जत्था में...