सराईकेला, जनवरी 29 -- खरसावां, संवाददाता। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह खरसावां के विभिन्न गांव से लगभग एक दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं का यह जत्था सड़क मार्ग के द्वारा महाकुंभ पहुंचेगा। महाकुंभ जाने के पूर्व सभी श्रद्धालु एकत्रित हुए और जय श्री राम सहित विभिन्न प्रकार के भक्तिमय नारे लगाये। महाकुंभ में स्नान को लेकर हिंदू धर्म में विशेष मान्यताएं हैं। माना जाता है कि कुंभ स्नान से न केवल सभी पाप धुल जाते हैं, बल्कि मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। खरसावां के श्रद्धालुओं में पवित्र स्नान को लेकर...