पटना, फरवरी 23 -- महाकुंभ के आखिरी स्नान के बीच रेलवे ने बिहार से प्रयागराज, बनारस होते हुए अन्य शहरों की ओर चलने वालीं 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, दर्जनों ट्रेनों का रूट बदला गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने रविवार को इसकी पूरी लिस्ट जारी कर जानकारी दी है। ऐसे में हजारों रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रद्द की गईं ट्रेनों में पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, विक्रमशीला एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख रेलगाड़ियां शामिल हैं। महाकुंभ में महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को आखिरी स्नान होने वाला है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में उमड़ने की संभावना है। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से ट्रेनों का परिचालन रद्द करने और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की बात क...