बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हरनौत के पचौरा गांव का रहने वाला था युवक, बंकाघाट हॉल्ट पर हुआ हादसा हरनौत, निज संवाददाता। महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे युवक की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। घटना पटना जिले के बंकाघाट हॉल्ट पर हुई। वह पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा और चढ़ने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक हरनौत प्रखण्ड के पचौरा गांव निवासी मंटू जमादार का 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार था। पिता मंटू जमादार ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ 11 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गया था। वहां से सुपर फास्ट एक्सप्रेस से दानापुर जंक्शन पहुंचा और फिर वहां से दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रेलवे पुलिस ने शव का पोस्ट...