बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- महाकुंभ स्नान करने शेखपुरा से धर्म जागरण यात्रा रवाना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाकुंभ नगरी प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, विंध्याचल और अयोध्या में श्रीराम लाल के दर्शन के लिए श्री गौ रक्षनी तीर्थ धाम, शेखपुरा से धर्म जागरण यात्रा रवाना हुई। शुक्रवार को शहर के बाइपास रोड स्थित गौशाला समिति से दो बसों से 85 श्रद्धालु कुंभ स्नान करने गये। प्रयागराज में गंगा स्नान के पश्चात विंध्याचल में माता के दर्शन करंगे, उसके बाद काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष दुलाल शाह, आरएसएस के जिला कार्यवाहक अभय कुमार, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल, गौशाला सचिव अमित गुप्ता आदि ने यात्रियों को रवाना किया। श्रद्धालुओं के दल का नेतृत्व बजरंग ...