भागलपुर, जनवरी 31 -- महाकुंभ स्नान कर दिल्ली लौटी सुल्तानगंज की महिला की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उक्त महिला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 आदर्श नगर, सुल्तानगंज निवासी चंद्र किशोर पंडित की पत्नी प्रीति देवी (42) थी। घटना के बाद महिला के पुत्र मनीष कुमार और पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार ने बताया कि प्रीति देवी अपने भतीजा धर्मेंद्र कुमार की शादी में शामिल होने आदर्शनगर से 18 जनवरी को दिल्ली गई थी। वहां से 23 जनवरी को कुंभ स्नान करने गई। कुंभ स्नान के बाद 25 जनवरी को दिल्ली लौट आयी। अचानक 28 जनवरी को सीने में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहां से 29 जनवरी को स्वजनों ने शव को एंबुलेंस से पैतृक आवास आदर्शनगर लाया। सूचना मिलने पर बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष...