नई दिल्ली, जनवरी 30 -- प्रयागराज से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे में एक पुलिस वाला जमीन से उठाकर मिट्टी डाल देता है। श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे के खाने में मिट्टी डालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश ने एक पुलिस वाले की इस हरकत के लिए पुलिस अधिकारियों या यूपी सरकार को संज्ञान लेने की बात नहीं लिखते हुए जनता से संज्ञान लेने की बात लिखी है। अखिलेश यादव ने वीडियो के साथ लिखा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले! यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इ...